जयपुर। जयपुर के प्रतिष्ठित होटल ’ताज रामबाग पैलेस’ ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। इसे दुनिया के टाॅप 10 हेरिटेज होटल्स में शामिल किया गया है। यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित ट्रेवल पब्लिकेशन ‘ट्रेवल वीकली‘ ने इस सप्ताह बुधवार को इसकी घोषणा की है। विष्व के शीर्ष 10 हेरिटेज होटल्स की इस रैंकिंग में रामबाग को छठवां स्थान दिया गया है। इस सूची में शामिल होने वाला यह भारत का एकमात्र हेरिटेज होटल है। ट्रेवल वीकली द्वारा घोषित अन्य टाॅप हेरिटेज होटलों में ओमनी षोरेहम होटल (यूएस), ट्रीटाॅप्स लॉज (केन्या), द डॉन सीज़र (यूएस), होटल डे रोम (जर्मनी), पेराडोर डे सेंटिआगो डे कॉम्पोस्टेला (स्पेन), फेयरमोंट शेटेउ लेक लुईस (कनाड़ा), रेफल्स होटल (सिंगापुर), इनकाटेर्रा ला कासोना (पेरू) और इंटर कॉन्टिनेंटल मार्सिले होटल डियू (फ्रांस) शामिल है। इस मैग्जीन में प्रसिद्ध ट्रेवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के कथन का उल्लेख किया गया है, जिसके अनुसार 19वीं सदी का यह पैलेस उच्च वर्ग के क्लाइंट्स के मध्य बेस्ट सेलिंग होटलों में शामिल है। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से यह जयपुर के महाराजा का हंटिंग लॉज था, जिसे वर्ष 1957 में होटल में परिवर्तित कर दिया गया था। मैग्जीन में यह भी बताया है कि बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, हाथ से बनी नक्काशीदार पत्थर की जालियां, सेंडस्टोन की रेलिंग्स् एवं अलंकृत स्मारकों के साथ इस होटल में नवीनीकृत किए गए 78 रूम्स एवं सुइट्स हैं। मेहमान यहां मुगल गार्डन का आनंद ले सकते हैं और क्रिस्टल झूमर वाले कक्ष में भोजन कर सकते हैं, जो कि पूर्व में पैलेस का बॉलरूम था। यह पैलेस 18वीं सदी के फ्रेंच आर्किटेक्चर पर आधारित है। यहां योगा, मेडिटेषन और भारतीय पद्धति से उपचार की सुविधा से युक्त स्पा भी है। रामबाग पैलेस के जनरल मैनेजर मनीष गुप्ता का कहना है कि यह रैंकिंग हमारे द्वारा प्रदान की जा रही टाॅप क्लास लग्जरी एवं सर्विसेज पर पुनः विश्वास व्यक्त करती है।

LEAVE A REPLY