jaipur airport
jaipur airport
जयपुर। राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उसकी बेटी को उसे बताए बिना विदेश ले जा रही थी। पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन को सूचना देने पर बेटी को विदेश जाने से रोका। जयपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया है। यह मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। जवाहर नगर मार्केट में रहने वाले अखलाक अगवानी और उसकी पत्नी मुरादाबाद यूपी निवासी सदाफ से लम्बे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी सदाफ मुरादाबाद में ही रह रही है और उनकी एक बच्ची भी है। सदाफ ने अखलाक के खिलाफ मुरादाबाद में दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज करवा रखा है। अखलाक को सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी बिना उसे सूचित किए बेटी को ओमान लेकर जा रही है।
इस संबंध में उसने फर्जी पासपोर्ट और फर्जी तलाकनामा भी बना लिया है। अखलाख ने इसकी सूचना पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन को दी और पूरी घटना बताते हुए बेटी को विदेश जाने से रोकने की गुहार की। इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने सदाफ को एयरपोर्ट पर रोक लिया और बच्ची को विदेश नहीं जाने दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस बच्ची के पासपोर्ट व तलाकनामा के बारे में पडताल करेगी। रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बच्ची का जन्म जयपुर में हुआ है तो मुरादाबाद से कैसे पासपोर्ट बन सकता है। मुरादाबाद में जन्म होना बताकर गलत तरीके से पासपोर्ट बनाया है। उनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है,लेकिन फर्जी तलाक बना लिया।

LEAVE A REPLY