जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के ग्राम रायला-बनेड़ा स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक को विवाहेत्तर संबंधों का खामियाजा उठाना पड़ा। पहले से ही शादीशुदा होने के उपरांत भी अकबरपुरा निवासी शिक्षक आरिफ खां ने स्कूल में अपने साथी शिक्षिका सुनीता चौबे (20) की गला घोंट कर हत्या कर दी। सुनीता आरिफ पर शादी का दबाव डाल रही थी। जबकि आरिफ पहले ही शादीशुदा था। हत्या के बाद आरिफ ने सबूत मिटाने की गरज से सुनीता के मोबाइल को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी तो अंत में मोबाइल को एक 50 फीट गहरे कुएं में फैंक दिया। जिसे पुलिस ने 15 घंटे तक मोटर चलाकर कुएं का पानी खाली कराया और मोबाइल निकलवाया। जिसकी तस्दीक आरिफ ने की। जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। बनेड़ा थानाधिकारी सेडूराम हटवाल ने बताया कि सुनीता रायला में एक स्कूल में शिक्षिका थी। आरिफ खां भी वहीं शिक्षक के तौर पर नियुक्त था। आरिफ पहले से ही शादीशुदा था। जबकि सुनीता की सगाई भीलवाड़ा हो गई थी। इसी दरम्यान दोनों के बीच प्रेम हो गया। 14 अप्रेल को रायला से भीलवाड़ा अपने मंगेतर से मिलने निकली, उस दौरान आरिफ भी साथ में था। सुनीता भीलवाड़ा नहीं पहुंची तो उसके मंगेतर ने सुनीता के पिता सुशील को फोन किया। इस पर सुशील चौबे ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। रविवार को ग्रामीणों ने कोटा बायपास पर पहाडिय़ों पर एक युवती का अद्र्धनग्न कुचला हुआ शव देख पुलिस को सूचित किया। शव के क्षत विक्षत होने से पुलिस भी पहचान नहीं कर पाई। बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट पर परिजनों ने अंगूठी व कपड़ों के जरिए उसकी पहचान की। उन्होंने उसकी हत्या के पीछे आरिफ के होने की बात कही। पुलिस ने आरिफ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को खोल दिया। उसने बताया कि हम दोनों के बीच प्यार था। सुनीता शादी के लिए दबाव डाल रही थी, इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई तो मैंने उसे चांटा मार दिया। जिससे उसका सिर चट्टान से जा टकराया और वह बेहोश हो गई। बाद में मैंने उसका गलाघोंट कर हत्या कर दी और पहचान छिपाने के लिए पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। उसका मोबाइल सरदारपुरा स्थित एक कुएं में डाल दिया। ताकि किसी को पता नहीं चले।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY