जयपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट से सोलंकी के अग्रिम जमानत आदेश पर स्टे के बाद एसीबी ने सोलंकी को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। राजेन्द्र सोलंकी पर आरोप है कि गत कांग्रेस सरकार में जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद पर रहते हुए उन्होंने जोधपुर में हुए विकास कार्यों में गंभीर अनियमितता बरती। बिना नियम कायदों के ही लाखों-करोड़ों रुपए के कार्य करवा लिए। मामले में शिकायत होने पर एसीबी ने जांच की। जांच में राजेन्द्र सोलंकी, मुख्य अभियंता के.के.माथुर समेत एक दर्जन से अधिक अफसर-कर्मचारी व अन्य को दोषी माना। एसीबी ने करीब दस लोगों को गिरफ्तार किया। मामले में राजेन्द्र सोलंकी व के.के.माथुर फरार हो गए। बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से सोलंकी व माथुर ने अग्रिम जमानत हो गई। एसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर करने के आदेश को चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट का आदेश मिलते ही एसीबी ने राजेन्द्र सोलंकी पर शिकंजा कसते हुए हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY