जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि आज भाजपा राज में पूरे देश में किसानों पर अत्याचार हो रहा है। आजादी के बाद आज किसान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। इसलिए किसानों पर अत्याचार के खिलाफ आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर देशव्यापी किसान सत्याग्रह के समर्थन में गांधीवादी तरीके से पूरे दिन उपवास रखा है। डूडी ने कहा कि प्रदेश में भी किसानों की दषा बहुत खराब है, यदि सरकार नहीं चेती तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेष में किसानों के लिए सषक्त आंदोलन करेगी। डूडी ने कहा कि उनकी इस संबंध में प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट से चर्चा हुई है और प्रदेष कांग्रेस सभी नेताओं से विचार-विमर्ष कर आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी।

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज अपने जन्मदिन पर सिविल लाइन्स स्थित सरकारी निवास पर प्रातः 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक उपवास रखा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा राज में किसान आज कर्जे में दबा हुआ है और आत्महत्या कर रहा है। किसानों को फसल की लागत मिलना तो दूर किसान खेती करने की स्थिति में भी नहीं है। किसान खाद-बीज के लिए जूझ रहे हैं, उन्हें सुचारू बिजली और सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती है। यह तमाम हालात देष के किसानों के लिए अत्यंत पीड़ादायी है। इसलिए कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेष में किसानों को न्याय दिलाने के लिए सत्याग्रह का रास्ता चुन संघर्ष करेगी।

नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी के उपवास पर आज पूरे प्रदेष से हजारों की संख्या में किसानों ने आकर उपवास को समर्थन दिया। डूडी ने इस मौके पर आये किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव किसानों के लिए संघर्ष किया है। आज जब देष का अन्नदाता याचक की भूमिका में है, ऐसे मौके पर उन्होेंने अपने जन्मदिन पर महात्मा गांधी के सत्याग्रह के सषक्त कदम उपवास को चुनकर किसानों के आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया है। डूडी ने कहा कि आज प्रदेष में भी किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं। लाखों किसानों पर कर्जे का भारी बोझ है, उन्हें फसलों की लागत नहीं मिल रही है। पिछले तीन साल से किसानों को फसल खराबे का समुचित मुआवजा नहीं मिला हैै। किसानों को सुचारू बिजली देने में सरकार विफल रही है और सिंचाई के पानी के लिए किसान जूझ रहे हैं। डूडी ने कहा कि प्रदेष में इस बार मानसून ने अच्छी दस्तक दी है लेकिन सरकार के पास खाद-बीज की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं जीएसटी की आषंकाएं किसानों में दहषत पैदा कर रही है। डूडी ने कहा कि प्रदेष के किसानों के कर्जे तत्काल माफ होने चाहिए।

LEAVE A REPLY