Global Diversity Award London

नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में ग्लोबल डायवर्सिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सलमान ने शुक्रवार को यहां हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश सांसद कीथ वाज के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। विविधता में काम करने वालों को मिलता है अवॉर्ड कीथ वाज ने कहा, ‘ग्लोबल डायवर्सिटी पुरस्कार ऐसे खास शख्सियतों को दिया जाता है, जिन्होंने दुनिया में विविधता के लिए कोई खास काम किया हो। सलमान निश्चित तौर पर ऐसे लोगों में से एक हैं।’

सलमान की तारीफ करते हुए वाज ने कहा कि सलमान सिर्फ भारतीय और विश्व सिनेमा के महान कलाकार ही नहीं हैं, बल्कि उन्होंने मानवतावाद के लिए भी काफी कुछ किया है।’ मेरे पिता ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा..इस मौके पर सलमान ने कहा, ‘आपने मुझे जो सम्मान दिया, उसके लिए धन्यवाद। मेरे पिता ने भी ऐसा कभी नहीं सोचा होगा, लेकिन आप लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया है, उसके लिए शुक्रिया।’ ब्रिटेन टूर पर हैं  सलमान खान ब्रिटेन में अपने ‘द-बैंग’ टूर पर हैं। यह प्रोग्राम शनिवार को बर्मिंगम और रविवार को लंदन के ओ2 अरीना में आयोजित किया जाएगा। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन फर्नांडिस, प्रभुदेवा, सूरज पंचोली और बादशाह जैसे कलाकार भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY