जयपुर. हिंडौन सिटी में दूषित पानी पीने से बच्चे की मौत होने और बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से तीसरा सवाल पूछा है। सिकंदरा पहुंचे पूनिया ने जनसभा के मंच से ही कहा जनता की अदालत से राहुल गांधी से मेरा तीसरा सवाल है कि राजस्थान में लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा। राजस्थान की 30 प्रतिशत जनता जो दूषित पानी पी रही है, उसको साफ पीने का पानी कब मिलेगा ये मेरा तीसरा सवाल है। लेकिन पूनिया के अब तक पूछे गए तीनों सवालों पर राहुल गांधी या कांग्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया है।आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया हिंडौन के जिला अस्पताल भी पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती बीमार बच्चों और आम लोगों के स्वास्थ्य और दूषित पानी की समस्या की जानकारी जुटाई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सतीश पूनिया ने हिंडौनसिटी के सरकारी अस्पताल में पहुंचकर दूषित पानी से बीमार हुए बच्चों और लोगों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। पूनिया ने बयान जारी कर कहा इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों को साफ पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे, राहुल गांधी की यात्रा में पूरी सरकार जुटी हुई है। लेकिन नागरिकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। पूनिया बोले दूषित पानी से जिस बच्चे की मौत हुई, क्या उसके परिजनों और बीमार लोगों से मिलने का वक्त राहुल गांधी निकाल पाएंगे या फिर राजनीतिक पर्यटन करके चले जाएंगे। क्या राहुल गांधी मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कहने की हिम्मत दिखा पाएंगे? पूनिया ने कहा किसी भी राज्य सरकार का कर्तव्य होता है कि राज्य के नागरिकों को क्वालिटी एजुकेशन, मेडिकल फैसिलिटी, साफ पीने का पानी वगैरह प्राथमिकता से उपलब्ध करवाए। लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार हर मोर्चे पर राज्य के नागरिकों के लिए ड्यूटी निभाने में पूरी तरह नाकाम है। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे और अपनी कुर्सी बचाने के लिए राहुल गांधी की यात्रा की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं और राज्य के नागरिक भगवान भरोसे हैं।

LEAVE A REPLY