mosam-Low pressure area-rain
mosam-Low pressure area-rain

jaipur. अंडमान सागर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘पाबुक’ पिछले 06 घंटों में 13 किलोमीटर प्रति गति के साथ और पश्चिम उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ गया। यह आज, 05 जनवरी को भारतीय समय अनुसार 14.30 बजे अंडमान सागर समीपवर्ती क्षेत्रों के ऊपर 9.5O उत्तर अक्षांश और 97.3O पूर्व देशांतर के निकट पोर्ट ब्लेयर के लगभग 550 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित है। इसके कुछ समय और पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर अग्रसर होने की संभावना है।

इसके बाद इसके पश्चिम-उत्तर की ओर अग्रसर होने और 70-80 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर तक प्रति घंटे हवा की गति से 6 जनवरी, 2019 की शाम तक चक्रवती तूफान के रूप में अंडमान द्वीपों के पार करने की संभावना है। इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर उन्मुख होने और फिर से म्यांमार तट की दिशा में मुड़ जाने तथा इसके बाद 7-8 जनवरी, 2019 के दौरान और कमजोर पड़ जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY