-बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में करेंगे बड़ी जनसभा
जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान दौरे पर आएंगे। आदिवासी जिले बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में मोदी बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। मानगढ़ राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बांसवाड़ा के आनंदपुरी के पास एक पहाड़ी पर है। यहां पर मध्यप्रदेश और गुजरात की भी सीमाएं मिलती हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल हैं। 2023 में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मोदी की मानगढ़ की सभा तीन राज्यों के चुनावी समीकरणों को साधने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी। यहां से देशभर के आदिवासी समाज को मोदी मैसेज देंगे। माना जा रहा है पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी दौरे पर साथ आएंगे। पूरा कार्यक्रम अभी प्लान किया जा रहा है। राजस्थान प्रदेश बीजेपी मुख्यालय जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नारायण पंचारिया, विधायक वासुदेव देवनानी समेत पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे। पिछले दिनों आबू रोड हेलीपैड पर 30 सितम्बर को पीएम मोदी कुछ देर आए, तो राजस्थान की धरती और जनसमूह को मंच से तीन बार झुककर प्रणाम किया था। रात 10 बजे बाद मोदी ने लाउड स्पीकर पर कुछ नहीं बोला। लेकिन साथ ही मैसेज दिया था कि मैं जल्द ही दोबारा आपके बीच आऊंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी की मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा में यात्रा प्रस्तावित है। बैठकों की सूचना पर ही प्रदेश बीजेपी कार्यलय में तैयारी के लिए आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मानगढ़ धाम में होगा। इस धाम में अंग्रेजों की गोली से एक ही दिन में 1500 भील शहीद हुए थे। गोविंद गुरू के नेतृत्व में उस पहाड़ी पर भील समाज के शहीदों ने जो काम किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी। इसलिए उसकी याद में पीएम कार्यक्रम करेंगे, तो कार्यक्रम भी बड़ा होगा और मैसेज भी बड़ा होगा। 31 अक्टूबर या 1 नवम्बर की तारीख को मोदी का मानगढ़ दौरा होगा। राजस्थान के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के राजस्थान में मानगढ़ आने से लोगों में बड़ा उत्साह हो रहा है। मानगढ़ वो धरती है जहां स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारियां उठी थीं। उसी धरती पर नरेंद्र मोदी का आना उन शहीदों की शाहदत को नमन करना है जो आज इतिहास के आगोश में छिप गए हैं। मैं समझता हूँ कई दशकों से इस बात की मांग उठ रही है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिया जाए। अब शायद वो समय निकट आ गया, जब देश के प्रधानमंत्री आएंगे तो निश्चित तौर पर पॉजिटिव नजरिए से उस पर भी विचार करेंगे। जितनी बड़ी कुर्बानी मानगढ़ में हुई 1500 से ज्यादा आदिवासीयों को भून दिया गया। आजादी का बड़ा आंदोलन अगर पूरे मुल्क में कहीं हुआ तो मानगढ़ में हुआ। उस जगह राष्ट्रीय स्मारक बनना ही चाहिए था। निश्चित तौर पर राजस्थान की धरती और कण कण में मान-मर्यादा और त्याग का इतिहास है। पीएम मोदी हाल ही गुजरात से यात्रा पूरी करके 30 सितम्बर को राजस्थान के आबू रोड पर आए। जनता जनार्दन के बड़े समूह को बिना बोले ही संदेश देकर चले गए, इसीलिए वो विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

LEAVE A REPLY