जयपुर। जयपुर में आगामी 5 एवं 6 अगस्त को देश का पहला एज्यूकेशन फेस्टिवल आयोजित होगा। लिटरेचर फेस्टिवल और विश्व संगीत उत्सव उदयपुर के पश्चात यह पहला ऐसा आयोजन है जो पूरी तरह से षिक्षा पर केन्द्रित होगा।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 19 दिसम्बर, 2016 को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा दिल्ली में इस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। जेम्स एज्यूकेशन के सहयोग से जयपुर एक्जीविशन एवं कनवोकेशन सेन्टर में आयोजित होने वाला यह एजूकेषन फेस्टिवल राजस्थान को देश की शैक्षणिक (बौद्धिक) राजधानी के रूप में एक मंच प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि इस कार्यक्रम से हमारी नई पीढ़ी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा एवं नई तकनीकों को सीखने का मौका मिलेगा। यह फेस्टिवल आने वाले समय में राज्य के अन्य शहरों में भी आयोजित किया जायेगा। यह राजस्थान को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जिसमें विश्व के श्रेष्ठतम शिक्षाविद् एवं विशेषज्ञ भाग लेकर शिक्षा के भविष्य, नवाचारों व ज्ञान के आदान-प्रदान से लेकर राष्ट्र के नवनिर्माण पर एक मंच पर संवाद कर सकेंगे। उन्हांने कहा कि यह कार्यक्रम ‘वन यंग राजस्थान‘ के लिए विश्व में सम्भावनाओं की तलाश करेगा।
अमरीष ए चन्द्रा, ग्रुप प्रेसीडेन्ट, जेम्स एज्यूकेशन इण्डिया ने कहा कि यह आयोजन वैश्विक स्तर के शिक्षाविद्ों को शिक्षा के स्तर को राज्य में उन्नत करने के लिए संकल्पबद्ध करेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की सम्भावनाओं को प्रदर्शित करना है। यह जेम्स एज्यूकेशन द्वारा सीएसआर पहल है।
फेस्टिवल में विष्वविद्यालय के कुलपति, प्रवर्तक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, समाजसेवी, नीति निर्धारक, अभिभावक और विद्यार्थी भाग लेंगे तथा परस्पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, विश्व शान्ति में शिक्षा का महत्व, सकारात्मक शिक्षा तथा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। इस उत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY