beekaaner pashchim se beedee kalla ko mila tikat, kaangres kee teesaree soochee mein 18 ummeedavaar ghoshit

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरु हो गया है, हालांकि लोकसभा में पहले दिन का सत्र दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा रही है। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि हम कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ हैं। सरकार ने नोटबंदी का निर्णय गलत समय लिया है। इससे किसानों और आम आदमी को बहुत दिक्कत हो रही है। किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता। यह फैसला बिना किसी तैयारी के लिया गया। सरकार देश में आर्थिक अराजकता फैला रही है। पैसा निकालने पर पाबंदी का हक आपको किसने दिया। हमारा पैसा रोकने का हक आपको किसने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ दी है। एक तरफ किसान परेशान हैं और दूसरी ओर कर्नाटक में बीजेपी नेता की बेटी की 500 करोड़ रुपये में शादी हो रही है। 500 करोड़ कहां से आए हैं। लोग अस्पतालों में, बेटी-बेटे की शादी व रोजमर्रा के खर्चे को लेकर परेशान हो रहे हैं। आनंद शर्मा ने सवाल किया कि पीएम की रैली का पेमेंट क्या क्रेडिट कार्ड से हो रहा है। जब टीवी खोलो पीएम मोदी निकल आते हैं।् उन्होंने कहा कि नोटबंदी की खबर महीनों पहले अखबार में कैसे छप गईं। पीएम ने गोपनीयता की बात कही थी कि अगर हम पहले बता देते तो आतंकी फायदा उठा लेते। लेकिन ये खबर कैसे छपी। आपने गोपनीयता नहीं रखी।
आनंद शर्मा का अर्थशास्त्र कमजोर: पीयूष
इस पर बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूरा देश पीएम के फैसले का स्वागत कर रहा है। आनंद शर्मा का अर्थशास्त्र कमजोर है। पहली बार ईमानदारी को सम्मान और बेईमान को नुकसान हुआ है। आनंद शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि नोटबंदी की गोपनीयता से ही बेईमान आज तकलीफ में हैं। लोग जानते हैं कि पीएम का यह कदम देशहित में है। लोग कुछ दिन का कष्ट सहने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री को यह कड़ा फैसला लेने का अधिकार था।

LEAVE A REPLY