Ordinance

जयपुर। किसानों की पूर्ण कर्ज माफी को लेकर आज लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों का हंगामा और अध्यक्ष के आसन के समीप धरना जारी रहा। किसानों की समस्याओं पर चर्चा करवाने को लेकर सत्ता और प्रतिपक्ष के बीच हुए कहासुनी और हंगामे के कारण अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। सदन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों ने आज कार्यवाही शुरू होते ही अपनी मांग को लेकर नारे लगाये। मेघवाल ने बार-बार विपक्ष के सदस्यों से शांत रहने और अपने स्थान पर बैठने का अनुरोध किया, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। उन्होंने हंगामे और नारेबाजी के बीच ही प्रश्नकाल पूरा करवाया।

संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, नेशनल पीपुल्स पार्टी के डॉ. किरोड़ी लाल मीणा समेत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने अध्यक्ष से किसानों की समस्याओं पर चर्चा करवाने का अनुरोध किया। विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य प्रद्युम्न सिंह ने आसन से कहा कि यदि सरकार किसानों के कर्ज माफी की घोषणा करेगी तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा में भाग नहीं लेकर सदन का समय खराब करने का आरोप लगाया। इस हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही तीस मिनट के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले आसन के समक्ष धरना दे रहे प्रतिपक्ष कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार और नारेबाजी से आहत अध्यक्ष मेघवाल ने कहा देखिये कैसे चालीस लोग लोकतंत्र के साथ मजाक कर रहे है इन लोगों को चर्चा में भाग नहीं लेना है केवल सदन का समय व्यर्थ करना है।

LEAVE A REPLY