जयपुर। विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को चौदहवीं विधानसभा के ग्यारहवें सत्र की कार्यवाही दोपहर 3 बजकर 25 मिनट 36 सैकंड पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को राजस्थान वन (संशोधन) विधेयक, 2018 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। वन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया।
राज्य विधानसभा ने शुक्रवार को राजस्थान विनियोग (सं. 4) विधेयक, 2018 ध्वनिमत से पारित कर दिया।
उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने विधेयक को प्रस्तुत किया । राजस्थान विनियोग (सं. 4) विधेयक, 2018 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान, संदाय के अनुक्रम में आने वाले विभिन्न प्रभारों के चुकारे के लिए राज्य की समेकित निधि से 5 हजार 314 करोड़ 26 लाख 68 हजार रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।