-पीएम मोदी काशी-तमिल संगमम् का शुभारंभ करेंगे
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में हैं। रविवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर पीएम का विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम का काफिला रोड शो की शक्ल में एयरपोर्ट से 24 किलोमीटर दूर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचा। इस दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया। दरअसल, काफिले के पीछे-पीछे एंबुलेंस चल रही थी, तभी टेल कार (काफिले के पीछे की सबसे बड़ी गाड़ी) ने मैसेज पास किया। इसके बाद एंबुलेंस को पास दिया गया। एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल तक रास्ते में हजारों लोग खड़े रहे। जगह-जगह फूल बरसाकर वेलकम किया। भीड़ ने जयश्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए। इसके बाद, पीएम ने छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। योजना को लेकर महिलाओं से बात की। इस दौरान पीएम ने कहा देश के सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए समय दे रहे हैं। यहां (वाराणसी) के सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता था कि मुझे भी उस कार्यक्रम में समय देना चाहिए। आज मैं सांसद और आपके सेवक के रूप में इस यात्रा में हिस्सा लेने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा जब बैंक सामने से पैसा देता है, तब लोगों का विश्वास बढ़ जाता है कि ये बैंक मेरा है। मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को लगना चाहिए कि ये रेलवे मेरा है, अस्पताल मेरा है, ये ऑफिस अब मेरा है, ये देश मेरा है। ये भाव जब जगता है, तब देश के लिए कुछ करने की इच्छा भी जग जाती है। गरीबी हटाओ नारा देना एक बात है, जब गरीब कहता है कि मेरे घर से गरीबी हट गई, जो बड़ी बात है। अगर हम इस समय, 140 करोड़ देशवासी, इस मिजाज से भर जाएं कि अब हमें देश को आगे ले जाना है, हर किसी की जिंदगी बदलनी है, हर किसी के शक्ति का सम्मान होना चाहिए। अगर हमने आज ये बीज बो लिया तो 2047 में ‘विकसित भारत’ बन जाएगा। जब भारत विकसित हो जाएगा, तब हम हर मुसीबत से मुक्त हो जाएंगे। मुसीबतों से मुक्ति का ये मार्ग है विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना। पीएम ने कहा अगर पीएम आवास योजना है, जो जिसकी झुग्गी है,उसको मिलना चाहिए। जब से आपने मुझे काम दिया है, अब तक चार करोड़ परिवारों को उनका घर मिला चुका है। तब उसको लगता है कि मैंने कितना बड़ा काम किया है। बहुत कम लोग हैं तो इसकी ताकत समझते हैं। इसके बाद पीएम मोदी काशी-तमिल संगमम् का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री क्रूज की सवारी भी कर सकते हैं। इसके साथ ही वो काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव की गलियों में भी घूमेंगे। पीएम बाबा विश्वनाथ की महाआरती में शामिल होने के साथ काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के कैलेंडर और डायरी का लोकार्पण करेंगे। पीएम कुछ लोगों को डायरी और कैलेंडर भी देंगे। इसके बाद पीएम बरेका गेस्ट आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का 9 साल में यह 43वां दौरा है। इस बार वह 55 घंटे यानी कल भी काशी में रहेंगे। इधर, संगमम् में शामिल होने के लिए तमिल श्रद्धालुओं का पहला दल ‘गंगा’ रविवार सुबह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसमें कुछ छात्र भी हैं। स्टेशन पर डमरू के वादन संग उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां से तमिल श्रद्धालु सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर गए। यहां सभी ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। काशी तमिल संगमम् का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है। पीएम का काशी दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। काशी तमिल संगमम् में बड़ी संख्या में दक्षिण के लोग पहुंचेंगे। इसके जरिए मोदी मोदी अपनी बात दक्षिण के लोगों तक आसानी से पहुंचाएंगे। प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसका लोकार्पण करके लोगों से संवाद करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। इसमें मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, असम, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश प्रांतों के अलावा इटली, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया अमेरिका देशों से शामिल होंगे। पीएम नमो घाट पर कन्याकुमारी से बनारस के मध्य नई साप्ताहिक गाड़ी काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 17 दिसंबर यानी आज से ट्रेन संख्या 06367 का कन्याकुमारी से बनारस का संचालन किया जाएगा। 24 दिसंबर से बनारस-कन्याकुमारी-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन बनारस से प्रत्येक रविवार और कन्याकुमारी से हर गुरुवार को चलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY