सिलिकोसिस बीमारी खास तौर पर खनन, पत्थर तोड़ने, पत्थर पीसकर पाउडर बनाने, गिट्टी बनाने, सेंड स्टोन से मूर्ति बनाने जैसे काम में लगे श्रमिकों के होती है। सिलिकोसिस पीडित व्यक्ति को पुनर्वास के लिए 3 लाख रूपये की सहायता एवं रू. 1500/- प्रतिमाह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन का लाभ, पीड़ित की मृत्यु होने पर उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपये की सहायता एवं पत्नी को विधवा पेंशन व पालनहार योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक 15,527 पीडित व्यक्तियों को पुनर्वास के लिए 382 करोड़ रुपये की सहायतादी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY