जयपुर. प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है, बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज की स्थापना हो गई है. प्रदेश में माफिया राज लगातार तेजी से पनप रहा है. माफियाओं पर अंकुश लगाने में सरकार विफल रही है, उन्होंने कहा कि माफिया का एक चेहरा नहीं है, अलग-अलग रूप में माफिया लगातार पुलिस पर हमला बोल रहा है. भले ही खनन माफिया हो, शराब माफिया, भूमाफिया हो या मिट्टी माफिया… एक के बाद एक करके सरकारी अधिकारी कर्मचारियों पर हमले कर रहे हैं. कोटा में एक पुलिसकर्मी के साथ की गई मारपीट और हमले की भाजपा निंदा करती है. इस तरह से माफिया अगर आम आदमी को भी रौंदते रहे तो आने वाले समय में प्रदेश की भयावह स्थिति होगी. उन्होंने कहा माफियाओं के खिलाफ अब तक 500 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार को माफियाओं के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे. वरना आने वाले समय में प्रदेश के हालात खराब हो जाएंगे.

LEAVE A REPLY