– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग के सामने रखी मांग।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए चुनाव आयोग से राजनीतिक दलों की रैलियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोविड की तीसरी लहर, तेजी से फैलते ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए यह मांग की है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया कि विधानसभा चुनाव टाले नहीं जा सकते हैं। चुनावी रैलियों पर रोक लगनी चाहिए। इनकी जगह प्रचार के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल होना चाहिए। वर्तमान दौर इंर्फोमेंशन टेक्नोलॉजी का है। इसलिए प्रचार भी आईटी और सोशल मीडिया पर आधारित होना चाहिए। चुनाव आयोग टीवी, रेडियो जैसे कम्युनिकेशन मीडियम पर सभी पॉलिटिकल पार्टियों को टाइम स्लॉट बांट दे, जिससे सभी पार्टियों को प्रचार करने का बराबर मौका मिल सके। कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर-घर प्रचार किया जाए। देश के ज्यादातर लोग अभी तक कोविड की दूसरी लहर के भयानक हालातों को भूले नहीं हैं। अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तड़पते हुए मौत हुई। देश के सामने कोरोना की तीसरी लहर है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इन राज्यों में सभी राजनीतिक पार्टियां बड़ी बड़ी चुनावी रैली कर रही है। रैलियों में जुटने वाले हजारों-लाखों लोगों की वजह से कोरोना फैलने का अंदेशा है।

LEAVE A REPLY