actress Nandita Das- Nawaz-jlf-manto
actress Nandita Das- Nawaz-jlf-manto

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नामी फिल्मी कलाकर नवाजुद्दीन सिद्दकी, फिल्म अभिनेत्री नंदिता दास के सैशन हुए। नवाज ने जेएलएफ में पाकिस्तान के ख्यातनाम लेखक मंटो पर आधारित फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा कि मंटो महान लेखक और अच्छे आदमी थे। वे काफी मशहूर थे अपनी लेखनी और दबंगई विचारों से। मंटो पर फिल्म करने से पहले काफी उन पर पढ़ा। हाालंकि उन जैसा तो नहीं, लेकिन उनके कुछ गुण मेरे में भी है। मैं भी काफी हद तक उन जैसा एरोगेंस हूं। मुंह पर बोलने वाला शख्स हूं, चाहे किसी को बुरा लगे या अच्छा। नवाज ने यह बी कहा कि वे मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के बड़े फैन है। जिस तरह मुगले ए आजम फिल्म में दिलीप कुमार ने जो रोल किया है, वैसा ही रोल वे भी करना चाहते हैं। हालांकि गंभीर व प्रेम विषय के रोल मुझे नहीं मिलते।

मैं कह सकता हूं कि में ऐसे भी रोल कर सकता हूं। फिल्मकार मुझे गैंगस्टर-बदमाश जैसे ही रोल ज्यादा देते हैं। नामी पत्रकार विनोद दुआ सैशन में उनके फिल्मी जीवन पर बात कर रहे थे फिल्म अभिनेत्री व निर्देशक नंदिता दास भी वहां मौजूद थी। मैं फिल्मों से पैसा कमाना चाहता हूं। इसलिए मुम्बई आया और यहां संघर्ष किया। मेहनत और दुओं से वे आज फिल्म इंडस्ट्री में है। वे अब हर तरह की फिल्में कर रहे हैं। पैसे के लिए कॉमर्शियल तो अभिनय के लिए मंटो जैसी कलात्मक फिल्में भी।

LEAVE A REPLY