जयपुर. एस0ओ0जी द्वारा की गई दो अलग-अलग कार्यवाहियों में 09 अवैध हथियार मय 20 जिन्दा कारतूस व 15 टन अवैध खैर की लकड़ियों सहित कुल 09 तस्कर गिरफ्तार किये गये है।
एसओजी में तैनात एएसआई नरेन्द्र सिंह को कुछ समय से भरतपुर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी। मुखबिर से यह भी पता चला था कि इस क्षेत्र में हथियार तस्करी का काम फतेहपुर सीकरी उत्तरप्रदेश निवासी रूपसिंह पुत्र भजनलाल जाति खटीक निवासी दुल्हारा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा व मुख्त्यार पुत्र वकील अहमद निवासी मई बुजुर्ग थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा कर रहा है।
इस पर उपरोक्त सूचना को विकसित कर कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया जाकर सूचना के सत्यापन हेतु दिनांक 15.03.2019 को भरतपुर रवाना किया गया जहां जरिये मुखबिर सूचना मिली कि फतेहपुर सीकरी निवासी रूपसिंह व मुख्त्यार अहमद आज जयपुर से आने वाले दो लड़को को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले है।
इस पर एस.ओ.जी की विषेष टीम ने निगरानी रखते हुए बड़ी सूझबूझ एवं साहस के साथ उंचा नंगला पुलिस चैकपोस्ट के पास भरतपुर से अवैध हथियारों के जखीरे के साथ रूपसिंह पुत्र भजनलाल जाति खटीक उम्र 45 साल निवासी दुल्हारा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा, प्रदीप सिंह पुत्र बिरमा जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी नंगला विष्णु थाना खैरागढ़ जिला आगरा तथा गोविन्द सिंह उर्फ गोपी पुत्र हनुमान सिंह चैहान जाति राजपूत उम्र 19 साल निवासी प्लाट नं. 1 जगदम्बा कोलोनी, नया खेड़ा, विद्याधर नगर, जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 09 हथियार ( 02 देषी पिस्टल व 07 देशी कट्टा) व 20 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारषुदा अभियुक्त रूपसिंह ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह दो पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस 7.62 फतेहपुर सीकरी निवासी मुख्त्यार पुत्र वकील अहमद जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी मई बुजुर्ग थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा से एवं सात देशी कट्टे सुभाष निवासी अटूस पनवारी आगरा से लेकर आया है। जिसकी सूचना पर एसओजी टीम द्वारा पुलिस थाना चिकसाना जिला भरतपुर के सहयोग से फतेहपुर सीकरी से मुख्त्यार अहमद को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध एस0ओ0जी मुख्यालय पर प्रकरण दर्ज किया जाकर उक्त हथियार कहाॅ पर सप्लाई किये जाने थे, के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।