hanum beniwal

जयपुर। राजस्थान के निर्दलीय विधायक और जाट लीडर हनुमान बेनीवाल ने गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर फिर पुराना बयान दोहराया है। बेनीवाल ने मीडिया के समक्ष दोहराया कि गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का एनकाउंटर सही हुआ है। आनन्दपाल को पकडऩे गई एसओजी और राजस्थान पुलिस के जवानों पर गोलियां चलाई तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में आनन्दपाल मारा गया। जब से आनन्दपाल फरार हुआ तब से हम उन्हें पकड़वाने के लिए सरकार को कह रहे थे। परिवहन मंत्री युनूस खान आनन्दपाल की सहायता कर रहे थे।

बेनीवाल ने यह भी कहा कि बाढ़ से पथमेडा व दूसरे जिलों में भारी जनधन हानि हुई है। हजारों गायें मर गई है। सरकार को राहत कार्य शुरु करने चाहिए। नागौर में खरनाल तांगा यात्रा को फिर से शुरु करने के लिए संघर्ष करेंगे। बाड़मेर में बड़ी रैली करेंगे, जिसमें किसानों की कर्जा माफी, प्रदेश को टोल फ्री करने जैसे मुद्दे उठाएं जाएंगे। प्रदेश का नौजवान अब सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY