Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजेन्द्र सोलंकी पूर्व चैयरमेन जेडीए को उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गयी, तब भी राज्य सरकार ने बदले की भावना से सुप्रीम कोर्ट में जमानत खारिज करवाने के लिए एसएलपी दायर की। जब एसीबी को चालान पेश करना ही है तो जो भी अभियुक्त होगा उसे न्यायिक प्रक्रिया से अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए गुजरना ही है। गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बतायें कि जोधपुर में विकास के लिए सरकार बनने के बाद साढ़े तीन साल में क्या-क्या काम किये। जो काम हमने शुरू किये थे उनका उद्घाटन जरूर किया। जान-बूझकर स्वयं ने जोधपुर की उपेक्षा की, आपने इस दौरान जोधपुर के दौरे करना भी उचित नहीं समझा और अब जाकर चुनाव से पहले गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, रोड शो कर रहे हो। झूठे केस बनवा रहे हो, लोकतंत्र में इस प्रकार की परम्परा अच्छी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा प्रचारित किया जा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए अंतिम 6 महीने में सरदारपुरा क्षेत्र में काम ज्यादा करा दिये, ये भी आरोप निराधार है क्या किसी भी क्षेत्र में काम करना गुनाह है। सोलंकी के कार्यकाल में सूरसागर, शहर व लूनी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा काम हुए। इसलिए आज सोलंकी के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, उससे लोगों में आक्रोश है।
गहलोत ने कहा कि अच्छा तो यह होता कि मुख्यमंत्री राजे विकास कार्यों में पिछली कांग्रेस सरकार के समय जो कार्य हुए थे, भाजपा के शासन में उससे ज्यादा विकास कार्य करने की प्रतिस्पर्धा करते तो जनता की निगाह में ज्यादा बेहतर होता । इस प्रकार के व्यवहार से आने वाले वक्त में जोधपुर एवं मारवाड़ की जनता मुख्यमंत्री को कभी माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY