जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शौच करती महिलाओं की महिलाओं की फोटो ले रहे एक युवक को टोकना एक अधेड़ को उस समय भारी पड़ गया। जब उस युवक के साथ कुछ लोगों उसको पीटकर मार डाला। मामला जब अन्य लोगों को पता चला तो जनआक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। बाद में सूचना पर पहुुंची पुलिस ने सड़क पर जमे लोगों को खदेड़ा तो हत्या के आरोप में 5 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ शहर स्थित कच्ची बस्ती की कुछ महिलाएं शौच कर रही थी। इसी दौरान स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी नगर परिषद की टीम ने इन महिलाओं की फोटो खेंचने का प्रयास किया। इसी दौरान वहां श्रमिक संगठन के नेता जफर खान वहां आ गए और उन्होंने उन्हें महिलाओं की फोटो खेंचने का विरोध किया। इसी दौरान नगर परिषद की टीम ने उनके साथ मारपीट कर डाली। जिससे उसकी मौत हो गई।

बाद में लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। इस पर आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। जिससे पूरे दिन हंगामा बना रहा। मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने लोगों को लाठी फटकार लोगों को मौके से खदेड़ा। इस मामले में नगर परिषद की ओर से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने व आश्रित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में मृतक जफर खान के भाई नूर मोहम्मद ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है। जिस पर आयुक्त अशोक जैन की टीम में शामिल रितेश हरिजन, कमल हरिजन सहित 5 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY