गुवाहाटी। देश के कई राज्यों में इस समय बाढ़ का भीषण प्रकोप छाया हुआ है जिसमें गुजरात, राजस्थान, असम आदि कई राज्य है जहां भीषण बाढ़ का कहर जारी है। लेकिन लगता है कि बाढ़ के लिए दिए गए राहत पैकेज पर भी राजनीति हावी हो रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के बाढग़्रस्त इलाकों का दौरा किया और राहत के लिए 500 करोड़ का पैकेज दिया। इस घोषणा के बाद असम के अलग-अलग हिस्सों में आलोचना हो रही है। असम के विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार पर असम की अनदेखी का आरोप लगाया है। असम में किसानों के प्रमुख संगठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) ने जहां प्रधानमंत्री के रवैये की आलोचना की है, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता और राज्य में मंत्री पद पर रह चुके प्रद्युत बोरदोलोई ने असम की अनदेखी करने को लेकर प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार असम में आई बाढ़ से हुई तबाही पर आंखें मूंदे हुए हैं, जिसमें अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। केएमएसएस के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात बाढ़ राहत के लिए 500 करोड़ रुपये की राहत देने की घोषणा को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है। लेकिन असम की जनता भी बाढ़ की मार झेल रही है..असम को बाढ़ राहत पैकेज दिए जाने की घोषणा करने से उन्हें कौन रोक रहा है? कांग्रेस प्रवक्ता बोरदोलोई ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर की जनता अनदेशी की शिकार हो रही है। उन्होंने कहा, इससे पहले प्रधानमंत्री आपदा की स्थिति में राज्य की जनता से संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर चुके हैं। लेकन प्रधानमंत्री मोदी सिफज़् चुनाव के वक्त या कांग्रेस द्वारा बनवाए गए एक विशाल पुल का उद्घाटन करने ही असम आते हैं। बोरदोलोई ने कहा, वह अच्छे अभिनेता हैं और उन्होंने गुजरात दौरे के बाद अपना असली रंग दिखा दिया, जबकि गुजरात आर्थिक तौर पर भी असम से मजबूत है।

LEAVE A REPLY