share market downfall

 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189.98 अंकों की गिरावट के साथ 31,702.25 पर और निफ्टी 61.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,912.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.97 अंकों की बढ़त के साथ 31,932.20 पर खुला और 189.98 अंकों या 0.60 फीसदी गिरावट के साथ 31,702.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,932.20 के ऊपरी स्तर और 31560.32 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (3.38 फीसदी), सन फार्मा (2.79 फीसदी), ओएनसीजी (1.06 फीसदी), ल्यूपिन (0.24 फीसदी) और विप्रो (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- अडाणी पोर्ट्स (2.60 फीसदी), इंफोसिस (2.04 फीसदी), हीरो मोटकॉर्प (1.82 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.61 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.56 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 106.24 अंकों की गिरावट के साथ 15,580.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 99.97 अंकों की गिरावट के साथ 16,030.15 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.75 अंकों की बढ़त के साथ 9,984.15 पर खुला और 61.55 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 9,912.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,988.40 के ऊपरी और 9,861.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से एक सेक्टर धातु (0.26 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (1.39 फीसदी), दूरसंचार (1.32 फीसदी), औद्योगिक (1.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 972 शेयरों में तेजी और 1,628 गिरावट रही, जबकि 222 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY