जयपुर। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति (VHNSC) मलिकपुर व नांगल कोजू की एक बैठक गुरुवार को ग्राम उगरियावास व कुम्भपुरिया ग्राम में आयोजित हुई। प्रिया संस्था की ओर से आयोजित इस बैठक के दौरान संस्था प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समिति सदस्यों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय की भागीदारी के साथ मिलकर बेहतर बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों पर जानकारी दी। संस्था के फिल्ड कॉर्डीनेटर लोकेश कुमार ने कहा कि देश में संस्थागत प्रसव को बेहतर बनाने के लिए सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है। फिर भी आमजन इस मामले में आज तक सावचेत नहीं हो पाया है। यही वजह है कि अनेक मर्तबा मां व शिशु के शारीरिक रुप से कमजोर होने, प्रसव के दौरान उनकी मृत्यु होने के मामले सामने आते हैं। संस्था इस स्थिति को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है। ताकि देश के आने वाले भविष्य को संवारा जा सके। इसके लिए VHNSC सदस्यों के साथ लोगों को जाग्रत करने में जुटी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने, मासिक बैठक के दौरान स्वास्थ्य योजना बनाने व सामने आने वाले मुद्दों पर प्रस्ताव लेकर उन्हें ग्राम पंचायत की बैठकों व ग्राम सभाओं में ले जाने के लिए जागरुक करने के लिए संस्था प्रयासरत है। सुरेश कुमार व सीमा ने बेहतर स्वास्थ्य, साफ सफाई व पोषण के मामले में आवश्यक जानकारी दी। साथ ही प्रिया संस्था की ओर से मातृ एवं शिशु को लेकर किए जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्था गोविंदगढ़ ब्लॉक की 45 पंचायतों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण समिति सदस्यों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। संस्था का प्रयास है कि VHNSC से लोग रुबरु हो और उससे जुड़े। इस दौरान वार्ड पंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम आशा, एनएनएम व संस्था प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सामने आई समस्याओं व मुद्दों पर चर्चा की ओर प्रस्ताव लिए। साथ ही उपस्थित वार्ड पंचों ने उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY