People Green Party, State-level Conference, concludes, new Rajasthan, dr.shidhansu
People Green Party, State-level Conference, concludes, new Rajasthan, dr.shidhansu

जयपुर। राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां जनता की अपेक्षाओं पर नाकाम रही है और इसीलिए राजस्थान अपने बीमारू दर्जे से बाहर नही निकल पा रहा। पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुधांशु आज यहाँ रोटरी क्लब सभागार में राज्य के 100 विधानसभा क्षेत्रों से आये संयोजकों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है, उसके उपरांत ही अपने प्रत्याक्षी उतारने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आज यहां इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी का राज्यस्तरीय सम्मेलन ‘नया राजस्थान’ आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पार्टी की एक्शन कमेटी, स्टेट पीपल्स ग्रीन, विधानसभा संयोजक व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रातः 11.30 पर ‘हम बदलेंगे गीत’ के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में पार्टी विज़न और एक्शन पर बताया गया। आधे घंटे के ब्रेक के पश्चात पुनः 2 से 4.30 ‘नया राजस्थान’ सत्र में आगामी रीति नीति पर गहराई से चर्चा हुई। कार्यक्रम को एडवोकेट कपिल, एडवोकेट ओ पी पारीक, भानु खोरवाल, डॉ तन्मय, मुकेश साहू,नसीम अंसारी, इंजीनियर गौरव, देवेश जैमन, योगेश कुन्तल, आशीष सरदार, प. मुकेश सहित एक दर्जन नेताओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में पार्टी की विभिन्न श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ तन्मय ने बताया कि सितम्बर माह में पार्टी व्यापक जन जागरण अभियान चलाएगी।

LEAVE A REPLY