जयपुर. 22 अप्रैल को अर्थ डे के रूप में मनाया जाता है। गूगल ने अपने अनोखे अंदाज़ में अपने अनोखे डूडल के जरिए धरती को बचने का सन्देश दिया | गूगल ने अपने इस एनिमेटेड डूडल में 12 स्लाइड लगाई हैं, जिसमें धरती को किस तरह बचाये उसका सुझाव दिए हैं | ख़ास बात यह हैं इसे डूडल को हम शेयर भी कर सकते हैं।
इस गूगल डूडल में एक लोमड़ी की कहानी है, जो सपने में धरती को देखती हैं जो प्रदूषण और परिवर्तन का शिकार हो चुकी हैं | सपना देख वह जाग जाती है और धरती को बचाने के लिए अपने जीने के तरीके में छोटे-छोटे बदलाव लाती है ।
इस मुहिम में लोमड़ी को अपने कुछ दोस्त मोमो द कैट और गूगल वेदर के फेवरेट फ्रॉग साथ होते हैं। इस डूडल नीचे दिए गए सर्च ऑप्शन में पृथ्वी को बचाने के सुझाव दिए गए हैं । इन सुझाव के जरिये जब जरूरत न हो तो बिजली बंद कर देने का सन्देश दिया हैं | साथ ही पेड़-पौधे लगाने, ईंधन बचाने का, पैदल चलने का, साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने का सन्देश दिया गया हैं । अर्थ डे की शुरुवात 1872 में रखी गई थी। नेब्रास्का के लेखक और वहां के पहले न्यूजपेपर के एडिटर जे. स्टर्लिंग मॉर्टन ने स्टेट बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चर की बैठक में 10 अप्रैल को वन महोत्सव के लिए प्रस्तावित किया था।
सबसे ज्यादा पेड़ लगाने वाली कम्युनिटी को उन्होंने इनाम देने जैसी योजनाएं रखी थी | वन महोत्सव को कानूनी रूप से पब्लिक हॉलीडे घोषित कर दिया गया था । बाद में मॉर्टन को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन 22 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाने लगा।

LEAVE A REPLY