कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह
जयपुर। कांग्रेस स्थापना दिवस पर पीसीसी कार्यालय में भी झंडारोहण हुआ। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत समेत सभी प्रमुख नेता व विधायक मौजूद रहे। इस मौके पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, हमें गर्व है कि हम कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं। पार्टी के महान नेताओं ने देश को आजाद कराया। कांग्रेस का देश के निर्माण में बड़ा योगदान है। देश की एकता व अखंडता के लिए कांग्रेस नेता व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी शहीद हो गए।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सात साल से अपने राज का हिसाब नहीं दे रहे हैं और कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांग रहे हैं। झूठे जुमलों व प्रचार से सत्ता में आई भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सत्ता से उखाडऩे के लिए हम लोग गांव व ढाणी जाकर अपनी बात रखेंगे।
हिंदू बनाम हिंदुत्व के मुद्दे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी धर्म की बात नहीं की, लेकिन जब हमने देखा कि धर्म के नाम पर वे लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी के समय अंग्रेजों के लिए मुखबिर का काम किया था।  कांग्रेस ने भी देश को हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर समझाने का काम शुरू किया है। हिंदू तो सभी हैं, लेकिन हिंदुओं पर हक भाजपा का नहीं है, हर पार्टी व दल का है। कांग्रेस को देश से मुक्त करने वाले एक दिन खुद मुक्त हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY