U.P. No comparison with what the results of the election of the body, which will be in Gujarat: Shah

नयी दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पार्टी का ‘‘स्वर्णिम युग अभी आना बाकी है’’ और पार्टी नेताओं को पूर्वोत्तर में प्रभावशाली चुनावी प्रदर्शन के बाद आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए।शाह ने कहा कि पार्टी का स्वर्णिम युग तब तक नहीं आयेगा जब तक पार्टी पश्चिम बंगाल, केरल और ओडिशा जैसे राज्यों में सत्ता में नहीं आ जाती। उन्होंने नेताओं से देश में हर पंचायत में प्रतिनिधित्व के वास्ते हर मतदान बूथ पर कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।

भाजपा पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल के आवास पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ कुछ कार्यकर्ताओं ने मुझसे कहा कि भाजपा का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह पार्टी का स्वर्णिम युग नहीं है। भाजपा केरल, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कर्नाटक जैसे राज्यों में अभी सत्ता में नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को तब तक आराम करने का कोई अधिकार नहीं है जब तक भाजपा इन राज्यों में सरकार नहीं बना लेती।

शाह ने नमो योजना केन्द्र का उद्घाटन किया। यह ऐसा केन्द्र है जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को प्राप्त करने में लोगों की मदद करेगा। उन्होंने कहा,‘‘ कई बार कार्यकर्ता सोचते है कि वे सरकार का हिस्सा नहीं है और वे केवल संगठन में है। लेकिन जब पार्टी सत्ता में आती है तो कार्यकर्ताओं का काम और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई

कल्याणकारी योजनओं का लोगों के बीच प्रचार करना चाहिए और लोगों की समस्याओं के बारे में सरकार को बताना चाहिए।’’ शाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की दो तरफा जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है जो लोगों और सरकार के बीच एक पुल की तरह है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पार्टी का काफी विस्तार हुआ है और अब पार्टी के 10 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं। नमो योजना केन्द्र के बारे में बात करते हुए भाजपा प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में गरीबों को एलपीजी सिलेंडर, बिजली के कनेक्शन और शौचालयों का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे उम्मीद है कि यह केन्द्र लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं के बारे में बतायेगा।’’

LEAVE A REPLY