Online Appointment Activities Increased by 9 Percent in October: Report

नयी दिल्ली। अक्तूबर महीने मे आॅनलाइन नियुक्ति गतिविधियों में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे रोजगार बाजार में सुधार का संकेत मिलता है। एक रपट में कहा गया है कि नियोक्ता अभी भी नियुक्तियों को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स अक्तूबर में 9 प्रतिशत बढ़कर 1,728 पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,580 पर था। अक्तूबर में बैंकिंग-बीमा जैसे महत्वपूर्ण उद्योगों में नियुक्तियों में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

अगर शहरों की बात की जाए, तो रिपोर्ट में शामिल सभी 13 शहरों में नियुक्तियां बढ़ी हैं। नौकरी डॉट कॉम के मुख्य बिक्री अधिकारी वी सुरेश ने कहा कि रोजगार बाजार में सतर्कता भरी उम्मीद है। अक्तूबर में जॉबस्पीक सूचकांक सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ा है। विभिन्न उद्योगों की बात की जाए, तो वाहन, निर्माण-इंजीनियरिंग और बीमा क्षेत्रों में नियुक्तियों में क्रमश: 23 प्रतिशत, 22 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सुरेश ने कहा कि आगामी महीनों में भी रोजगार बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY