– बैंकॉक में हुआ एयर एंबुलेंस क्रेश
जयपुर। राजस्थान के जयपुर के रहने वाले पायलट अरुणाक्ष की एयर एंबुलेंस क्रेश में मौत हो गई। वे गुडगांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल की एयर एंबुलेंस बैंकॉक ले जा रहे थे। बैंकॉक में एंबुलेंस क्रेश हो गई, जिसमें पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक एयर एंबुलेंस के आग पकडऩे से वह क्रेश हो गया। पायलट नंदी की मौत हो गई, वहीं एयर एंबुलेंस में मौजूद चार लोग गंभीर घायल है। यह भी सूचना मिल रही है कि हादसे में बैंकॉक एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पायलट अरुणाक्ष को अंतिम समय में एयर एंबुलेंस लैंड नहीं करने के संकेत दिए। पायलट के पास इमरजेंसी लैंडिंग के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसे में एयरपोर्ट परिसर में अनुमति नहीं मिलने पर पायलट ने एयरपोर्ट चारदीवारी के बाहरी हिस्से में विमान को लेंड करवाया। इससे विमान में आग लग गई और वह क्रेश हो गया। गंभीर चोट के चलते पायलट अरुणाक्ष की मौत हो गई। विमान में सवार अन्य सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। अरुणाक्ष नंदी 18 साल से पायलट सेवा में थे और उनकी गिनती होनहार पायलट में होती रही है। पूरी शिक्षा दीक्षा उनकी जयपुर में हुई। वे गत चार-पांच साल से एयरशो के लिए जानी जाने वाली सूर्य किरण टीम का भी हिस्सा थे। उनके निधन से घर-परिवार के अलावा शुभचिंतकों में शोक है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY