लखनऊ। यूपी में चुनावों के बीच आतंक की आहट सामने आई है। इस मामले में पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि यूपी में आईएसआईएस ने पांव जमा लिए हैं। जानकारी में आतंकियों की सटीक लोकेशन भी बताई गई। इस पर पुलिस ने एक संदिग्ध को कानपुर से गिरफ्तार किया। इधर सूचना पर एटीएस आईजी असीम अरुण व एडीजी एटीएस दलजीत चौधरी ने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कमांडों के साथ लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित हाजी कॉलोनी में एक मकान को घेर लिया। अभी तक जो जानकारी सामने आई, उसके अनुसार हाल ही ट्रेन धमाका हुआ उसमें इनका हाथ होने के संकेत मिले हैं। लखनऊ में पुलिस ने जिस मकान को घेरा उसके इर्द-गिर्द कमांडों तैनात कर दिए गए। जहां उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलने से यह इलाका पूरी तरह सकते में आ गया। पुलिस को अंदेशा है कि इस मकान को तीन आतंकी छिपे हैं। जिनके पास भारी मात्रा में हथियार है। यूपी पुलिस के एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि इस मामले में हमें पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि कानपुर और लखनऊ में आतंकी छिपे हैं। इस मामले में कानपुर से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया तो लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध मकान को घेर लिया गया। यहां पुलिस ने मकान में छिपे संदिग्ध आतंकियों को बाहर आने की हिदायत दी है। साथ ही कमरे में अश्रु गैस छोड़ी गई। इस दौरान कमांडों पर आतंकी ने गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान भीतर बैठे आतंकी ने कहा कि वह मर जाएगा, लेकिन सरेंडर नहीं करेगा। पुलिस ने बताया कि आईएसआई एजेंट बताए जा रहे एक आतंकी का नाम सैफुल्लाह है। संभावना जताई जा रही है कि भोपाल-उज्जैन ट्रेन की सामान्य बोगी में जो मंगलवार सुबह जो धमाका हुआ, उसके तार इसी आतंकी से जुड़े हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। पुलिस ने इस मामले में आगे ओर जानकारी देने से इंकार कर दिया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY