Chief Minister refuses to guarantee the implementation of the budget, ends the budget: Khatriyavas

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज जयपुर में सड़क, पानी, सफाई और जन समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर शहर कांग्रेस द्वारा शुरू किए गये जन समस्या निवारण संघर्ष अभियान की शुरूआत वार्ड नं. 22 के हसनपुरा क्षेत्र से की। इस अवसर पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने वार्ड नं. 22 में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्ड के पीड़ित नागरिकों के साथ नारेबाजी के बीच वार्ड का दौरा किया, वार्ड 22 में पूरी सड़के टूटी पड़ी थी। वार्ड नं. 22 की महिलाऐं पानी नहीं आने से तथा दूषित पानी की समस्या से बहुत पीड़ित थी। लोगों ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षो से वार्ड की समस्त सड़के टूटी पड़ी है लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है।

इस अवसर पर वार्ड नं. 22 के नागरिकों के धरने को रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर पर सम्बोधित करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब चुनाव आते है तो हम हिन्दु मुस्लमान में बंट जाते है और भाजपा का षड़यंत्र सफल हो जाता है लेकिन अब भाजपा की चालें जनता समझ गई है, सड़क पानी, बिजली, सफाई, रोटी और रोजगार जनता को चाहिए, लोग चाहते है कि महंगाई कम हो पेट्रोल-डीजल सस्ते हो, भ्रष्टाचार समाप्त हो, राज्य की भाजपा सरकार और उनके नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुऐ है और जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। आम आदमी परेशान है अब भाजपा के नेता और मंत्री जनता के बीच में सिर्फ चुनाव के डर से जा रहंे है।

चुनाव मंे 3 महिने बाद आचार संहिता लग जायेगी। मंत्री और नेता साढ़े चार वर्ष तक जनता की सूध लेने नहीं गये अब चुनाव के डर से जनता के बीच में जा रहें है लेकिन लोग भली भांति जानते है जिन्होंने साढ़े चार वर्ष तक शक्ल नहीं दिखाई वों चुनाव के डर से जनता के बीच में आ रहें है। खाचरियावास ने कहा कि अगले 36 घंटों में वार्ड 22 की टुटी सड़के, सफाई, पानी और राशन की व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो कांग्रेस वार्ड 22 के नागरिकों के साथ आंदोलन और तेज करेंगी। खाचरियावास ने कहा कि जन समस्या निवारण संघर्ष अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी जयपुर के सभी वार्डो में धरना प्रदर्शन और सभा करके नागरिकों की समस्याओं का समाधान करायेगी। आज वार्ड नं. 22 के धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष- प्रताप सिंह खाचरियावास, ब्लाॅक अध्यक्ष- मनोज मुदगल, वार्ड अध्यक्ष- पंकज सैनी, पार्षद- लक्ष्मण दास मौरानी, मुनैश कुमारी गुर्जर, लक्ष्मी कुमावत, कांग्रेस पदाधिकारी- सुरेन्द्र मीणा, विमल यादव, सुधीर शर्मा, दशरथ सिंह, सुखराम तम्बोलिया, हरीश डाबी, कमल खोखर, ललित राणा, आशा दास सारसर, ईस्माईल भुट्टो, नवाब अली, किशन खण्डेलवाल, हनुमान लाचीवाल, ईलयास जोशी, लियाकत अली, आकिब खान, सीताराम शर्मा, सिकंदर खान, महेन्द्र हाड़ा, आरिफ खान, हनुमान जाजोरिया, मो. सिद्दीकी, सुमित्रा, लतिफ खोखर, सोनू बागवान, हर्षल आमेरिया, राहुल सेठी, प्रदीप चैधरी, आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY