Jobs to one million Patel youth by 2026

गांधीनगर : वैश्विक पाटीदार कारोबार सम्मेलन के पहले दिन 10,000 पाटीदार कारोबारियों ने 2026 तक समुदाय के दस लाख युवाओं को रोजगार देने का संकल्प जाहिर किया। महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने वाले पटेलों के संगठन सरदारधाम के अध्यक्ष गगजी भाई सुतरिया ने इसकी घोषणा की। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब हार्दिक पटेल और अन्य के नेतृत्व में पाटीदार संगठन नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। अपने उद्घाटन भाषण में सुतरिया ने करीब दस लाख पटेल युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए प्लेटफॉर्म और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। सुतरिया ने कहा, ‘‘हमारे ‘मिशन 2026’ के तहत करीब 10,000 पाटीदार कारोबारी दस लाख पटेल युवाओं को जरूरी प्रशिक्षण के बाद रोजगार देंगे। इससे राज्य सरकार का भार हल्का होगा।’’ उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हर दो साल पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY