Adahaar brough many truth of kanjasha Village
Kajasa village, Adahaar brough

नई दिल्ली। यूपी के इलाहबाद जिले का कंजासा गांव इन दिनों में चर्चाओं में बना हुआ है। इसके पीछे जो वजह निकल कर सामने आई है वो चौंकाने वाली है। इस गांव में रहने वाले 10 हजार लोग एक ही दिन अर्थात पहली जनवरी को पैदा हुए थे। बकायदा इसकी पुष्टि उनके आधार कार्ड से होती है। जिसमें उनकी जन्म तारिख को अंकित किया हुआ है। जिसकी सहायता से वे अपना हर सरकारी काम निपटाते हैं। कंजासा गांववासियों के आधार कार्ड में इस तरह की व्यापक गड़बड़ी के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। यहां हर शख्स जिनमें पुरुष, महिला व बच्चे ने पहली जनवरी को जन्म लिया। इसे आधार कार्ड में दर्ज कराया। हालांकि इस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद खुद लोग भी अचंभित है। लोगों ने बताया कि पहले तो लंबे समय तक आधार का इंतजार करते रहे, अब मिला भी है तो उसमें गड़बड़ी सामने आई है। लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। यह गड़बड़ी भी तभी सामने आई जब यूपी सरकार के आदेश पर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों का रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए शिक्षक छात्रों के आधार कार्ड नंबर लेकर गए। मामला सामने आने के साथ ही प्रशासन इस गड़बड़ी को दुरुस्त करने में जुट गया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY