जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित कोतवाली थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। जो बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के सब्जबाग दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था। हाल ही आरोपियों ने इलाहबाद हाईकोटज़् में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को ठगा लिया।

जहां युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले में 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पकड़ में आया एक आरोपी जयपुर तो एक अन्य भरतपुर जिले का रहने वाला है। जिन्होंने युवती को इलाहबाद हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख रुपए ऐंठ लिए। कोतवाली थाने के पुलिस उपनिरीक्षक हरलाल ने बताया कि चांदपोल अनाज मंडी निवासी रंजू देवी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

-कोर्ट में नौकरी निकली है, रुपए लगेंगे
पुलिस ने बताया कि रंजू देवी ने रिपोर्ट में बताया कि इंद्रा बाजार स्थित कल्याणजी का रास्ता का निवासी रमेशचंद बैरवा की उससे जान पहचान थी। उसने उसकी बहन मंजू को इलाहबाद हाईकोर्ट मेें नौकरी दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसकी एवज में 16 लाख रुपए देने की बात कही। साथ ही कहा कि यह राशि आगे तक जाएगी। बाद में नींदड़ रावजी का रास्ता निवासी नरेन्द्र कुमार अग्रवाल भी भी उसके पास आया और नौकरी लगा देने की बात कही। ऐसे में उसने 13 लाख रुपए की राशि उन्हें दे दी।

-इलाहबाद हाईकोर्ट भी साथ ले गए
जब यह राशि उन्हें मिल गई तो वे 2 अन्य लोगों अशोक कुमार टेलर निवासी चौमूं-सामोद हाल श्रीराम नगर-ए झोटवाड़ा व भोलाराम कुशवाह निवासी भरतपुर-बयाना हाल उनियारों का रास्ता के साथ उन्हें इलाहबाद हाईकोर्ट भी लेकर गए। वहां कुछ लोगों से मिलवाया और कहा कि जल्द ही नियुक्ति पत्र उन्हें दे दिया जाएगा। जब काफी समय तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उन्हें टोका। लेकिन बाद में वे लगातार टरकाते रहे। इस मामले में पुलिस ने रमेश चंद, भोलाराम कुशवाह, नरेन्द्र कुमार व अशोक टेलर को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY