जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद प्रदेश में उपजे हालातों के बीच अब राजपूत समाज के बड़े नेता इस आंदोलन में कूद पड़े हैं। यही वजह रही कि राजपूत समाज के खिलाफ दमनकारी नीतियों के मामले में राजपूत समाज के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी का बड़ा बयान सामने आया है।

जिसमें उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि समाज के एक भी निर्दोष व्यक्ति पर आंच आई तो सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। शनिवार को जयपुर स्थित राजपूत समाज सभा भवन में घुसकर तलाशी लेने के मामले में एक इंटरव्यू के दौरान देवी सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह की रणनीति से आप राजपूत समाज को छेड़ रहे हो। ऐसा नहीं कि आप मुंह में अंगूली घुमा रहे हो और हमारे दांत नहीं है। यह कतई नहीं चलेगा। सभा भवन में आकर तलाशी लेने का पुलिस का यह तरीका सही नहीं है। यह कमजोरी हम कभी नहीं आने देंगे, चाहे सड़कों पर उतरना पड़े।

-हम किसी पार्टी या सरकार से नहीं बंधे
देवी सिंह भाटी ने कहा कि सांवराद में प्रशासन की रणनीति विफल रही। पहले तो छूट दे दी, फिर 12 हजार लोगों के नाम एफआईआर लिख पूरे समाज को राजस्थान में घेर लिया। आपको अधिकार मिल गया क्या? चाहे जिसे गिरफ्तार कर लो। सरकार और प्रशासन की यह रणनीति एक दिन नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी पार्टी या सरकार से नहीं बंधे हैं। निर्दोष लोगों को हाथ लगाया तो छोडूंगा नहीं।

-सड़कों पर आएंगें
देवी सिंह भाटी ने कहा कि मैंने इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों से लेकर सरकार के उच्च प्रतिनिधियों तक यह बात पहुंचा दी है। मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंच चुकी है। मैं सीएम से अपील करता हूं कि इस तरह की कार्रवाई हुई तो पूरा समाज सड़कों पर आएगा।

LEAVE A REPLY