जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्यभर के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा प्रशिक्षित चयनित युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री से विभिन्न टेªड में राज्य स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में टाॅप रहे युवा-युवतियों, स्किल आइकन्स, स्किल एम्बेसडर, ब्राण्ड एम्बेसडर आदि उपलब्धियों एवं प्रशस्तियों से सम्मानित कुशल युवाओं और उनके प्रशिक्षकों तथा अध्यापकों ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने युवाओं से कौशल विकास, रोजगार एवं पारिवारिक स्थिति के बारे में विस्तार से बातचीत की।

राजे ने कौशल, नियोजन और उद्यमिता विभाग तथा राज्य की आईटीआई की सफलता की कहानियों पर आधारित पुस्तिकाओं को भी विमोचन किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री जसवंत यादव, स्किल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति ललित के. पंवार, शासन सचिव कौशल, नियोजन और उद्यमिता विभाग टी. रविकांत, आरएसएलडीसी के चेयरमैन कृष्ण कुणाल सहित विभाग एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY