Rajasthan, Domestic, Travel Mart, Jaipur
Rajasthan, Domestic, Travel Mart, Jaipur

जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2018 का आयोजन जयपुर में 20 से 22 जुलाई तक होगा। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार ने फेडरेशन आॅफ हॉस्पिटलियटी एण्ड टूरिज्म राजस्थान (एफएचटीआर) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2018 का आयोजन किया जाएगा। आयोजन बिड़ला सभागार में होगा और राजस्थान पर्यटन विभाग भागीदार के रूप में इस आयोजन की मेजबानी करेगा।

इस समझौतापत्र पर अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन, संजय पाण्डे और एफएचटीआर अध्यक्ष, भीमसिंह ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल ने कहा कि राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का प्राथमिक लक्ष्य भारत के विभिन्न हिस्सों से आने वाले देसी पर्यटकों पर केन्द्रित होगा तथा राजस्थान को देश का एक शीर्ष घरेलू पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना इसका उदेश्य है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 तक 5 करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन हम वर्ष 2017 में ही यह लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं। विशिष्ठ अतिथि सुबोध अग्रवाल ने कहा कि यह मार्ट राजस्थान में अपनी तरह का पहला और देश में दूसरा है। राज्य की जीडीपी में 15 फीसदी योगदान पर्यटन क्षेत्र से आता है। राजस्थान ने पर्यटन के क्षेत्र में पिछल्ले 4 वर्षों में 45 पुरस्कार जीते हैं और होटलों में सालाना 65 फीसदी आक्यूपेंसी दर्ज की गई ह

LEAVE A REPLY