special mosques, London

लंदन. लंदन की दो मस्जिदों को उनके वास्तुशिल्प और ऐतिहासिक महत्व को लेकर आज विशेष दर्जा दिया गया। मध्य लंदन के रीजेंट्स पार्क में स्थित लंदन सेंट्रल मॉस्क एंड इस्लामिक कल्चरल सेंटर और लंदन के दक्षिण पश्चिम में स्थित फज्ल मॉस्क को सरकार के संस्कृति विभाग ने श्रेणी2 इमारत के तौर पर सूचीबद्ध किया है।

गौरतलब है कि विशेष श्रेणी 2 दर्जा इंग्लैंड में करीब पांच लाख सूचीबद्ध भवनों में महज 5. 8 फीसदी को दिया गया है। इस दर्जे को प्राप्त कर वे विशेष रूप से महत्वपूर्ण स्थल बन जाते हैं और उन्हें व्यापक संरक्षण मिलता है। धरोहर मंत्री मिशेल एलिस ने कहा कि इन सुंदर मस्जिदों को सूचीबद्ध कर हम न सिर्फ उपासना के विशेष स्थलों का संरक्षण कर रहे हैं बल्कि इंग्लैंड में मुस्लिम समुदाय की समृद्ध धरोहर को भी महत्व दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY