Rains in Gujarat: Rahul

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने गृह राज्य के दौरे से पहले आज उन पर तंज करते हुए कहा कि ‘‘गुजरात में जुमलों की बारिश होगी।’’ राहुल गांधी की ताजा टिप्पणी इन आशंकाओं के बीच आयी है कि गुजरात में आसन्न चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कई घोषणाएं कर सकते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मौसम का हाल: चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश।’’ उन्होंने अपनी ट्वीट के साथ एक खबर भी टैग की है जिसमें कहा गया,‘‘ गुजरात को चुनाव तारीखों की प्रतीक्षा जबकि राज्य को करीब 12500 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की प्रतीक्षा है।’’ कांग्रेस पहले ही भाजपा एवं सरकार पर यह आरोप लगा चुकी है कि उन्होंने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में एक साथ चुनाव की घोषणा नहीं करने लिए दबाव डाला।

कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया था कि यदि चुनाव आयोग ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में एक साथ चुनाव की घोषणा कर दी होती तो आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी होती तो गुजरात के लोगों के लिए घोषणा करने की भाजपा के पास कोई गुंजाइश नहीं रहती। हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को चुनाव होंगे और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। गुजरात में भले ही चुनाव घोषित नहीं हुए हो, मुख्य चुनाव आयुक्त ए के ज्योति कह चुके हैं कि उन्हें 18 दिसंबर से पहले करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY