Under-19 World Cup

नयी दिल्ली : भारत ने पापुआ न्यू गिनीया को दस विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली ।  कप्तान पृथ्वी शॉ ने आक्रामक अर्धशतक जमाया जबकि स्पिनर अनुकूल राय ने पहली बार पांच विकेट लिये । राय ने 6 . 5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाये । इससे पहले कप्तान शॉ ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । ओविया सैम ( 15 ) और सिमोन अताइ ( 13 ) को छोड़कर पापुआ न्यू गिनीया का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका । पूरी टीम 21 . 5 ओवर में 64 रन पर आउट हो गई जो इस टूर्नामेंट का अभी तक न्यूनतम स्कोर है ।

इसके बाद भारत ने आठ ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया । शॉ ने 39 गेंद में 12 चौकों की मदद से 57 रन बनाये । यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है । वहीं राय ने जूनियर वनडे क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिये । भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दो विकेट लिये जबकि कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला ।

LEAVE A REPLY