Sushma Swaraj
sushmaswaraj

भोपाल। आखिरकार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बाद भोपाल में जन्में एक शिशु की कार्डियक सर्जरी दिल्ली के एम्स में होगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मामले की गंभीरता को भांपकर नन्हें शिशु के जीवन को बचाने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री व पीएमओ टवीट किया। जिस पर एम्स ने शिशु के उपचार की पूरी तैयारी कर ली। सूत्रों ने बताया कि बैरसिया रोड स्थित माया एनक्लेव निवासी व सॉफ्टवेयर इंजीनियर देवेश कुमार शर्मा की पत्नी वंदना को २५ जनवरी को सीजर डिलीवरी से बेटा हुआ। दोपहर में सांस लेने में परेशानी हुई। जांच में उसे ट्रांसपोजीशन ऑफ ग्रेटर आर्टरीज बीमारी का होना पता चला। चिकित्सकों ने तत्काल हार्ट सर्जरी के लिए कहा लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं होने से चिकित्सकों ने मना कर दिया। इसके बाद देवेश ने सुषमा स्वराज को टवीट किया तो उसे बेटे के उपचार के मामले में बड़ी राहत मिली। जहां केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उसका उपचार एम्स में कराने के एम्स प्रशासन को निर्देश दिए। जिस पर शिशु के उपचार की तैयारी को अंजाम दिया गया। शुक्रवार को शिशु को भोपाल से दिल्ली ले जाया गया।

LEAVE A REPLY