Khatriyavas warned the government by filling itself with Congress workers

जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज झोटवाड़ा रोड़ स्थित पानीपेच में सड़क पर गडडे के कारण कल एक महिला प्रमिला की मृत्यु हो जाने के बाद आज घटना स्थल का जायजा लेकर क्षेत्रीय नागरिकों और व्यापारियों से मुलाकात की तथा सड़क पर हो रहे खडडो को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि दुर्घटना के 24 घंटे बाद भी एक महिला की मौत हो जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन ने खडडा भरने की संवेदनशीलता नहीं दिखाई, इससे बडा सरकारी अपराधिक कृत्य कुछ भी नहीं हो सकता। खाचरियावास ने तुरन्त कांग्रेस कार्यकतार्ओं से अपने खर्चे पर सीमेंट के कटटे, बजरी और रोडी मंगाकर तुरन्त प्रभाव से जानलेवा दोनो खडडों को आधे घंटे में भर दिया। इस दौरान क्षेत्र के सैकडों नागरिक और व्यापारी उनके साथ श्रमदान कर रहे थे। उन्होनें कहा कि यदि मात्र आधा घंटे में जनता के साथ मिलकर कांग्रेस सड़क के खडडे भर सकती है तो पिछले तीन वर्षों में सरकार को खडडे भरने में इतना समय क्यों लग गया? एक महिला की हृदय विदारक घटना में मौत हो जाने के बावजूद सरकार का जेडीए, निगम प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री अरूण चतुवेर्दी सहित जयपुर के सांसद और अन्य मंत्रीयों और विधायकों को मुख्य सड़क पर इतनी गंभीर घटना होने के बावजूद भी 24 घंटे बाद खडडे नहीं भरवा पाये, ना ही घटना स्थल का दौरा किया, यह राज्य सरकार के लिये शर्म की बात है। खाचरियावास ने कहा कि आठों विधानसभा क्षेंत्रों में कांग्रेस ने लगातार पदयात्रायें करके टूटी सड़कों के कारण 500 से ज्यादा हुई मौतों का हवाला देते हुये पदयात्रायें, धरने-प्रदर्शन करके सरकार का ध्यान खींचा था लेकिन सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई है। आज तक सरकार जयपुर की सड़कों के खडडे तक नहीं भर पाई।

सरकार यदि लोगों को दुर्घटनाओं से बचाना चाहती तो नयी सड़के बनाने की बजाय यदि मिटटी से खडडे भी भर देती या पेचवर्क कर देती तो सैकडों लोगों को मौत का शिकार नहीं होना पड़ता। अभी भी नगर निगम और जेडीए एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने में लगे हुये हैं, सड़क दुर्घटना जहां भी होती है वहां पर संबंधित विभाग व उसके अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिये जिससे सड़क पर खडडा होने पर तुरन्त प्रभाव से वो भरा जा सके तथा सड़क दुर्घटनाओं से उजड़ रहे परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। खाचरियावास ने कहा कि यदि 24 घंटे में चांदपोल से झोटवाड़ा को जोड़ने वाली सड़क के खडडे भरकर जयपुर की सभी टूटी हुई सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी सभी वार्डों में भाजपा के जन-प्रतिनिधियों एवं मंत्रीयों को नहीं घुसने देगी, उनका घेराव और प्रदर्षन करके विरोध किया जायेगा। खाचरियावास ने कहा कि आज श्रमदान करके खडडा भरने का हमारा मकसद इतना ही है कि सरकार इन घटनाओं से सबक ले। यदि कांग्रेस कार्यकर्ता एक घंटे में सीमेंट, बजरी और रोडी से खडडे भर सकते हैं तो सरकार इतने संसाधनों का उपयोग करके क्या तीन साल में भी जयपुर के खडडे नहीं भर सकती? दुख है कि एक महिला की मौत के 24 घंटे बाद भी महिला की जान लेने वाले खडडे को देखकर नगर निगम और जेडीए के अधिकारी व स्थानीय मंत्री भी खडडा भरने की बजाय, उसे और दुर्घटना के लिये खुला छोड़ गये, तब हमें इन खडडो को अपने खर्चे पर भरकर लोगों की सुरक्षा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नगर निगम और जेडीए हमें मना कर दे कि सरकार जयपुर के खडडे नहीं भरेगी तो कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर की जनता और व्यापारियों को साथ में लेकर सड़कों के खडडे भरकर समस्या का समाधान करने के लिये तैयार हैं। खाचरियावास ने कहा कि बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंगलवार को प्रात: 11 बजे स्थानीय मंत्री का एक फुट का पुतला जलाकर आंदोलन की षुरूआत करेगी।

LEAVE A REPLY