नई दिल्ली. राहुल गांधी से तीन दिन में 30 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। ईडी ने गुरुवार को ब्रेक दिया, लेकिन शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए हाजिर होने कहा है। राहुल गांधी ने ईडी से अपील की है कि उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया जाए, शुक्रवार को नहीं। इधर कांग्रेस को लगने लगा है कि ईडी राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। ज्यादातर राज्यों में राज भवनों का घेराव जारी है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर खींचा। रेणुका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। रेणुका ने अपनी सफाई में कहा मैंने हमला नहीं किया। मैं अपना बैलेंस खो रही थी इसलिए मैंने उससे कहा कि यदि आप हिले, तो मुझे खुद को गिरने से बचाने के लिए आपको पकड़ना होगा। मैं उस आदमी से माफी मांगूंगी। हमारे साथ बदसलूकी करने के लिए पुलिस भी माफी मांगे। हमारे आसपास इतने सारे पुरुष पुलिसकर्मी क्यों थे?
– दीपेंद्र हुड्‌डा नजरबंद, घर के बाहर बैरिकेडिंग
दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है। इस बीच, गुरुवार को हिरासत में लिए गए सचिन पायलट ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा कि पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। हमारा संकल्प है हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। उधर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को दिल्ली पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया। जयपुर में कांग्रेस राजभवन का घेराव करने वाली थी, लेकिन वहां धारा 144 लगी है। इस कारण कांग्रेस सिविल लाइंस फाटक पर ही विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता बैरिकेड्स पर चढ़ गए। शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
– बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन पहुंचे कांग्रेसी
कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ में राजभवन घेरने पहुंची। राजभवन पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प रही। कांग्रेसी बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गवर्नर हाउस घेरने की कोशिश की, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेसियों को पुलिस पकड़ कर सेक्टर 36 थाने में ले गई।
– प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
तिरुअनंतपुरम में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उग्र हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने के दौरान हिरासत में लिया गया।
– राहुल से 3 दिन में 30 घंटे चली पूछताछ
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अब शुक्रवार को पूछताछ करेगी। इससे पहले राहुल से लगातार सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ईडी ने सवाल किए। 3 दिन में करीब 30 घंटे राहुल से पूछताछ की गई। एक तरफ जहां ईडी अधिकारी उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए, वहीं राहुल गांधी को भी कहना पड़ा कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी। राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का विरोध पहले दिन से जारी है। सोमवार को जब राहुल पहली बार ईडी के सामने पेश होने गए थे, तब उसने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी पैदल मार्च करते हुए निकले थे। हालांकि, उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया गया था। इसी तरह दूसरे और तीसरे दिन भी कांग्रेसियों ने विरोध जताया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था।

LEAVE A REPLY