Bharatnet-may-be-completed-by-december

नयी दिल्ली : सरकार ने आज उम्मीद जताई कि भारतनेट परियोजना का दूसरा चरण इस साल दिसंबर तक समय से पहले ही पूरा हो सकता है। इसके तहत सरकार 1.5 लाख ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड सुविधा उपलब्ध करवाएगी।दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि दूसरे चरण के लिए ‘वित्तीय प्रोत्साहनों व हतोत्साहित करने वाले कदमों की व्यवस्था का प्रावधान होना चाहिए ताकि समय पर कार्यान्वयन पर कंपनियों को पुरस्कृत किया जा सके।’ भारत नेट के पहले चरण में एक लाख ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है।

दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने यहां कहा, हमने दूसरे चरण पर काम पहले ही शुरू कर दिया है … मंत्रिमंडल ने इसको मंजूरी दे दी है। हमें उम्मी है कि इसे दिसंबर 2018 तक समय में पूरा कर लिया जाएगा। विभाग ने भारत नेट परियोजना के पहले चरण के पूरा होने पर कार्यान्वयन भागीदारों को यहां सम्मानित किया। दूसरे चरण को पूरा करने की मूल समयावधि मार्च 2019 तक की है। सुंदरराजन ने कहा कि दूसरे चरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल ने टेंडर जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY