जयपुर।आरपीएससी ने आरएएस 2013 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 990 पदों के विरुद्ध 2352 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है। अब प्रदेश को 990 आरएएस अफ सर मिल सकेंगे। भरतपुर के अनिल कुमार सिंघल टॉपर रहे जबकि जयपुर के यदु भारद्वाज दूसरे स्थान पर। तीसरे नंबर पर सीकर की देवयानी रहीं। पहले दो स्थानों पर रहे अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं, जबकि देवयानी ओबीसी कैटेगरी से हैं। आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2013 की मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद साक्षात्कार के लिए कुल 2027 अभ्यथिज़्यों का चयन किया गया था। इस आधार पर आयोग ने 10 अगस्त 2016 से इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू कर दिए। पहले चरण में 544 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल किया गया था। जब साक्षात्कार पूरे होने वाले थे, तभी हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग ने 600 से अधिक अभ्यर्थियों को और साक्षात्कार में शामिल किया। आयोग ने 145 अभ्यर्थियों के परिणाम रोके अभी। इनमें से 123 के परिणाम कोर्ट के आदेश पर और 22 के परिणाम आयोग के निर्णय पर प्रशासनिक कारणों से रोके हैं।

LEAVE A REPLY