sitaram

जयपुर। केन्द्रीय वेयर हाउस के चेयरमैन के फर्जी नियुक्ति आदेश मामले में फंसे जयपुर के भाजपा नेता सीताराम शर्मा (बागड़ा) ने इस मामले में झांसा देकर करोड़ों रुपए वसूलने वाले चार जनों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। सीताराम बागड़ा ने इस्तगासे के जरिए मानसरोवर थाने में यह मामला दर्ज करवाया है। इस्तगासे में सांगानेर के मनोहरपुरा निवासी राजकुमार शर्मा (बकनाड), उसके भतीजे मनोज शर्मा, इन दोनों के मित्र गंगोत्री गार्डन के पास सूर्य नगर गोपालपुरा बायपास निवासी सुभाष शर्मा और दिल्ली के कारोबारी नवीन गोयल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करवाई है। सीताराम बागड़ा ने इस्तगासे में बताया कि वह भाजपा से जुड़ा हुआ है और युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष रहा। राजकुमार शर्मा व मनोज शर्मा उसके परिचित है और वो भी मेरी तरह प्रोपर्टी का व्यवसाय करते हैं। इन दोनों ने अपने परिचित दोस्तों के अच्छे रसूखात का हवाला देते हुए मुझे केन्द्र और राज्य के किसी बोर्ड में चेयरमैन बनाने का झांसा दिया। राजकुमार और मनोज ने मुझे सुभाष शर्मा व नवीन गोयल से मिलवाया। इन्होंने भी बोर्ड चेयरमैन बनाने का आश्वासन देते हुए पार्टी फण्ड में पैसा देने और उन्हें दस लाख रुपए देने की बात कही। उनके झांसे में आकर मैंने उन्हें दस लाख रुपए नकद दिए, साथ ही करीब छह करोड़ रुपए भी दिए। लेकिन जब कई दिनों तक चेयरमैन नियुक्ति का आदेश नहीं मिला तो उन्होंने जल्द आदेश निकलने की कही। फिर एक आदेश दिया, जिसमें केन्द्रीय वेयरहाउस चेयरमैन का ऑर्डर था। लेकिन बाद में मीडिया रिपोर्ट में यह फर्जी नियुक्ति का आदेश निकला। इस सदमे में उसके पिता भी चल बसे। सरकारी मंत्रालय और पुलिस ने भी मेरी बात नहीं सुनी और मुझे ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई थी और मेरी शिकायत सुननी चाहिए थी। आरोपियों से राशि मांगी तो उन्होंने छह करोड़ रुपए के अलग-अलग चेक दिए, लेकिन इसमें मात्र पच्चीस लाख रुपए का एक चेक ही क्लीयर हुआ। शेष राशि के चेक अनादरित हो गए। इस पर सीताराम बागड़ा ने मानसरोवर थानाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस धोखाधड़ी की शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। सीताराम बागड़ा ने कोर्ट में परिवाद दायर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उधर, दिल्ली में वेयरहाउस चेयरमैन नियुक्ति के फर्जी आदेश के मामले में सीताराम बागड़ा के अलावा राजकुमार शर्मा, गोपाल शर्मा और नवीन गोयल भी आरोपी है। सीताराम बागड़ा की गिरफ्तारी के बाद शेष तीनों आरोपी फरार है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY