नई दिल्ली। दिल्ली को उपराज्यपाल (एलजी) मिल गए हैं। पूर्व आईएएस व गृह सचिव रहे अनिल बैजल को उपराज्यपाल बनाया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उपराज्यपाल नजीब जंग का बुधवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया था। इसके बाद से ही बैजल की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं चल रही थी। गुरुवार को राष्ट्रपति ने बैजल की उपराज्यपाल पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके बैजल को उपराज्यपाल बनने की बधाई दी है। 1969 बैच के आईऐस अनिल बैजल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय गृह सचिव का पद संभाल चुके हैं। उपराज्यपाल पद से नजीब जंंग के इस्तीफे के बाद से ही उनके नाम की चर्चा चल रही थी। बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण में भी रह चुके हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वो चर्चा में रहे हैं।

LEAVE A REPLY