Rains in Gujarat: Rahul

नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘एक और जादू की झप्पी’ की जरूरत है। ट्रंप ने कल कहा था कि विगत वर्षों में पाकिस्तान ने अमेरिका का काफी फायदा उठाया, लेकिन दोनों देश अब ‘असली संबंधों की शुरूआत कर रहे हैं।’ ट्रंप के ट्वीट पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘‘मोदी जी जल्दी कीजिये, ऐसा लगता है कि ट्रंप को एक और जादू की झप्पी की जरूरत है।’’ कांग्रेस नेता का यह बयान ट्रंप और मोदी के बीच दिखने वाली मिलनसारिता के संदर्भ में आया है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री की पिछली अमेरिका यात्रा के दौरान कई बार एक-दूसरे को गले लगाया था। ट्रंप ने कल एक ट्वीट में कहा था, ‘‘पाकिस्तान और उसके नेताओं के साथ काफी बेहतर संबंध के विकास की शुरूआत। मैं कई मोर्चों पर उनके सहयोग के लिये उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं।’’ ट्रंप की टिप्पणी पाकिस्तानी बलों द्वारा हक्कानी आतंकी समूह से एक अमेरिकी-कनाडाई परिवार को बचाने के एक दिन बाद आई थी।

LEAVE A REPLY